दिल्ली में आधी रात धांय-धांय, ईरानी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़; दो को पकड़ा


 दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस एसटीएफ ने कुख्यात ईरानी गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा। यह मुठभेड़ इंद्रप्रस्थ पार्क के पास तब शुरू हुआ, जब हजरत निजामुद्दीन पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट की पक्की खबर मिली। बिना वक्त गंवाए, एसटीएफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया और दोनों को घेर लिया।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

ये दोनों बदमाश, मुर्तजा अली और सिराज अली बाइक पर सवार थे और दिल्ली की सड़कों पर अपनी अगली वारदात की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने उल्टा पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल हालत में मुर्तजा अली और सिराज अली को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। मुर्तजा अली तो अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है, जिसके नाम 45 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 4 डकैती, 37 लूट और 4 स्नैचिंग के मामले शामिल हैं। वहीं, सिराज अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है।

 

क्या है ईरानी गैंग?

ईरानी गैंग दिल्ली में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों के लिए कुख्यात है। ये गिरोह सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देता है और पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ है। इस मुठभेड़ ने गैंग के दुस्साहस को करारा जवाब दिया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ