भरथना में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, लेकिन जलभराव ने बढ़ाई परेशानियां


 भरथना/इटावा, 10 जुलाई 2025:


भरथना में बुधवार की सुबह तेज बारिश से दो दिन से जारी उमस से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन नगर के कई इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। खासकर कस्बे की निचली बस्तियों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया।


विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी हनुमानगढ़ी छोला मंदिर के प्रबंधक राजू चौहान ने बताया कि सुबह की झमाझम बारिश का पानी मंदिर के भीतर तक पहुंच गया, जिससे बालरूप हनुमान जी की प्रतिमा भी जलमग्न हो गई। पुजारी ने तत्काल जल निकासी कर मंदिर की सफाई कराई, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।


नगर के बीआरसी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहित कई प्रमुख स्थलों के बाहर जलभराव से राहगीरों और कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोहल्ला इंद्रा नगर, अनवरगंज, महावीर नगर, सिंधी कॉलोनी व अंबेडकर नगर की निचली गलियों में पानी भरने से कई घरों में वर्षा का पानी घुस गया, जिसे निकालने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।


बारिश दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे दुकानदारों, दफ्तर जाने वालों और छात्रों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ