गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसाइटी में एओए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न होने के बाद बोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जीते हुए सदस्यों को पद और दायित्व सौंपे गए। डॉ. रोहित चौधरी को एओए अध्यक्ष घोषित किया गया। जबकि सुशील कुमार महेश्वरी को उपाध्यक्ष, अभय सिंह यादव को महासचिव, पूनम सिंहा को कोषाध्यक्ष, मयंक अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष और कमल कुमार तनेजा को सह सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा श्रीराम सिंह, प्रगति शारदा, सुखविंदर सिंह संधू और सुमित श्रीवास्तव को एओए समिति का सदस्य चुना गया। सोसाइटी में 14 जुलाई को जिला कुष्ठ अधिकारी की निगरानी में चुनाव कराए गए।
चुनाव में कुल चार टीमों उन्नति, संकल्प, आरंभ और टीम जीएच-7 के कुल 39 उम्मीदवार मैदान में थे। नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि वो सोसाइटी की पूरी लगन और निष्ठा के साथ सेवा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ