Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अनगपुर पहुंचे भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, तोड़फोड़ पर जताया विरोध

एनसीआर में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है भाकियू: अशोक भाटी गौतमबुद्धनगर, 5 जुलाई 2025: भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अशो...


एनसीआर में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है भाकियू: अशोक भाटी


गौतमबुद्धनगर, 5 जुलाई 2025:

भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने शनिवार को अनगपुर (फरीदाबाद) में वन विभाग की तोड़फोड़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि भाकियू उनके साथ है। इस दौरान उन्होंने इलाके का दौरा कर हालात का जायजा भी लिया।




भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, सुंदर बाबा रविंद्र भगत, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह, विधायक अतुल प्रधान समेत नोएडा से भारी संख्या में लोग इस दौरे में शामिल हुए।


अशोक भाटी ने सरकार और वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर वर्षों पुरानी आबादी को बिना सूचना तोड़ा गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों और मुगलों से लड़ाई लड़ी थी, अब अपने ही लोगों से लड़ना पड़ रहा है।"


उन्होंने उत्तराखंड के मुस्लिम परिवारों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भी पीड़ितों को सुने बिना कार्यवाही की गई। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मुद्दे पर एक कमेटी बनाए और पीड़ितों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा, "भाकियू जल, जंगल, जमीन और घरों की रक्षा के लिए सदैव खड़ी रही है और आगे भी संघर्ष करेगी।"





कोई टिप्पणी नहीं