Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में बड़ा हादसा टला, श्रद्धालुओं की कार में ट्रैक्टर की टक्कर

  भरथना/इटावा, 27 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरा में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब डबल ट्रॉली से जुड़ा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित ...

 


भरथना/इटावा, 27 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरा में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब डबल ट्रॉली से जुड़ा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की कार से टकरा गया। कार में औरैया का एक परिवार गोगामेडी दर्शन के लिए जा रहा था। कार मालिक के अनुसार ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और हाथ में मोबाइल फोन भी था। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। समय रहते वाहन रुक जाने से बड़ा हादसा टल गया।


कोई टिप्पणी नहीं