Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, सांसद दोहरे बोले—अधिवक्ता न्याय और लोकतंत्र की रीढ़

  भरथना/इटावा, 10 नवंबर 2025 : भरथना बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अत...

 


भरथना/इटावा, 10 नवंबर 2025 : भरथना बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए संविधान की रचना की, परंतु आज कुछ लोग उसकी मूल भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र की रक्षा के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। सांसद ने घोषणा की कि बार सभागार की बाउंड्री वॉल और इंटरलॉकिंग का कार्य उनकी सांसद निधि से कराया जाएगा।


साथ ही उन्होंने परिसर में डॉ. अंबेडकर और नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमाएं लगाने की बात भी कही। कार्यक्रम में दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम और नगर पंचायत चेयरमैन अजय यादव ‘गुल्लू’ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एल्डर्स कमेटी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध यादव, मंत्री कप्तान सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं