Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ता ब्रह्मदेव त्यागी ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल

  गाज़ियाबाद, 09 नवंबर 2025 : बार एसोसिएशन 2025–26 के चुनाव में अधिवक्ता ब्रह्मदेव त्यागी ने भारी समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन ...

 


गाज़ियाबाद, 09 नवंबर 2025 : बार एसोसिएशन 2025–26 के चुनाव में अधिवक्ता ब्रह्मदेव त्यागी ने भारी समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान वरिष्ठ, युवा और महिला अधिवक्ताओं की बड़ी उपस्थिति रही, जिससे उनके प्रति अधिवक्ता समाज का समर्थन स्पष्ट दिखाई दिया। 14 नवंबर को होने वाले चुनाव में त्यागी को उनके विधिक ज्ञान, ईमानदारी, निष्ठा और सादगीपूर्ण छवि के कारण मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर की प्रमुख समस्याओं—जलभराव, शौचालय सुधार, अधिवक्ता चेंबर निर्माण, मेडिकल सुविधा, न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिवक्ताओं के लिए सहायता योजनाएँ और बार–बेंच–प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय—को प्राथमिकता देंगे। समर्थकों ने विश्वास जताया कि यदि वे अध्यक्ष बने, तो अधिवक्ता समाज की सभी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और बार एसोसिएशन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।


कोई टिप्पणी नहीं