भरथना/इटावा, 10 नवंबर 2025 : सरैया रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर रविवार देर रात बरात में शामिल युवकों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ...
भरथना/इटावा, 10 नवंबर 2025 : सरैया रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर रविवार देर रात बरात में शामिल युवकों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार युवक एक बराती को जमीन पर पटककर लात-घूसों से हमला करते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दिबियापुर से आई बरात में देर रात शराब के लिए रुपए मांगने पर विवाद शुरू हुआ।
रुपए न देने पर बरातियों के दो समूहों में कहासुनी बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई। पीड़ित आकाश निवासी संजय नगर, थाना दिबियापुर ने बताया कि वह अपने मित्र रवि प्रकाश और रजत के साथ बरात में आया था। चार युवकों ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए उस पर हमला किया।
बचाने पहुंचे साथियों के साथ भी गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। पीड़ित ने कहा कि उसके साथी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में आकाश का हाथ घायल हो गया और कपड़े फट गए। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं