Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भारत मंडपम में “विकसित भारत 2047” विषय पर हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन

  नई दिल्ली, 3 जुलाई 2025: ब्रांड विस्ता कंसलटेंट द्वारा “एकता के लिए विकास – विकसित भारत 2047 की ओर एक सामूहिक यात्रा” विषय पर दिल्ली के प्...

 


नई दिल्ली, 3 जुलाई 2025:

ब्रांड विस्ता कंसलटेंट द्वारा “एकता के लिए विकास – विकसित भारत 2047 की ओर एक सामूहिक यात्रा” विषय पर दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में साझा दृष्टिकोण, नेतृत्व और संवाद को बढ़ावा देना था।


कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन ने किया। आयोजन की संकल्पना TEDx वक्ता और नीति आयोग की ‘मेंटॉर ऑफ चेंज’ सुश्री राबिया भाटिया द्वारा की गई थी। सम्मेलन में "वन नेशन, वन विज़न" और "विकसित भारत @2047 में उद्योगों की भूमिका" पर दो सत्रों में गहन चर्चा हुई।


सम्मेलन में गिरीश लूथरा, निर्वाण बिड़ला, डॉ. दीपक शेनॉय, कर्नल राजीव मनु, मुनीश जिंदल, जान्हवी पंवार सहित देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, उद्योगपति और युवाओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर “Influence 360°” नामक व्यापारिक पत्रिका का शुभारंभ भी किया गया। आयोजकों ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार जताया और कहा कि यह सम्मेलन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।






कोई टिप्पणी नहीं