डीटीसी की पेंशन दिलाने की मांग

 


गाजियाबाद। गोविंदपुरम निवासी एक व्यक्ति ने शहर के सांसद को प्रार्थना पत्र लिखकर डीटीसी की जून माह की पेंशन दिलाने की मांग की है। गोविंदपुरम निवासी श्याम सुंदर सागर ने बताया कि वे दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में नौकरी करते थे। वे वर्ष 2023 में रिटायर्ड हुए थे।उन्होंने बताया कि उन्हें जून 2025 की पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह से आर्थिक कठिनाइयां हो रही है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में रहने वाले डीटीसी के अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों को भी पेंशन नहीं मिला है। उन्होंने शहर के सांसद एवं दिल्ली विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी रहे अतुल गर्ग को प्रार्थना पत्र लिखकर पेंशन दिलवाने की मांग की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ