जेवर, 15 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा किया। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उन्हें 350 एकड़ में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में बताया गया कि अब तक 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है, जिनमें से 47 की रजिस्ट्री पूरी हो गई है और 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। अवस्थी ने निर्देश दिए कि सभी अलॉटीज़ के लीज प्लान एक सप्ताह में तैयार हों और लोन संबंधी समस्याओं में भी मदद दी जाए।
भारत सरकार की सहायता से बन रहे इस देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क में कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ का कार्य अंतिम चरण में है। अवस्थी ने प्राधिकरण से कहा कि आरएफपी में प्री-बिड मीटिंग अनिवार्य की जाए। जीएन सिंह ने IPC, CDSCO और SLA कार्यालयों को परिसर में स्थान देने का अनुरोध किया।
बैठक में कई निवेशकों व अधिकारियों की उपस्थिति रही। अवस्थी ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
0 टिप्पणियाँ