दनकौर में स्कूल चलो अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम

 


गौतम बुद्ध नगर, 11 जुलाई 2025:


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय दनकौर में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) संध्या सोनी ने विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों व अभिभावकों से संवाद किया।


सीडीपीओ ने अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की कुंजी है, अतः सभी अभिभावकों को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।


कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण, एफआरएस, दस्तक अभियान तथा पोषण व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।


कार्यक्रम में शिक्षकगण, शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ