नोएडा, 13 जुलाई 2025:
सुल्तान चंद एंड संस प्रकाशन हाउस द्वारा बीबीए, एमबीए, बी.कॉम और एम.कॉम के छात्रों के लिए दो महत्वपूर्ण पुस्तकों — ‘एडवरटाइजिंग, सेल्स प्रमोशन एंड पर्सनल सेलिंग’ और ‘कंज्यूमर बिहेवियर’ — का विमोचन कृषि अनुसंधान समिति के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रो. डॉ. एस. एल. गुप्ता, डॉ. निकेत मेहता, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. शुभ्रा वैष्य और गंगाधर चौधरी भी मौजूद रहे।
प्रकाशन हाउस की डॉ. शुभ्रा वैष्य ने बताया कि दोनों पुस्तकें व्यावसायिक शिक्षा में बदलाव लाने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी हैं। ‘कंज्यूमर बिहेवियर’ पुस्तक उपभोक्ता की निर्णय प्रक्रिया का विश्लेषण करती है, वहीं विपणन संचार की तीन प्रमुख विधाओं पर केंद्रित दूसरी पुस्तक प्रो. डॉ. एस. एल. गुप्ता व डॉ. निकेत मेहता द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है।
कैप्टन विकास गुप्ता ने पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा कि ये पुस्तकें ‘विकसित भारत 2047’ की अवधारणा से जुड़ी हैं और उद्योगोन्मुखी, नैतिक और विश्लेषणात्मक प्रोफेशनल तैयार करने में सहायक होंगी।
इस अवसर पर शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों ने पुस्तकों की व्यावहारिक उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ये केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि उद्योग से जुड़ी वास्तविक समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करती हैं।
0 टिप्पणियाँ