इटली 28 साल बाद महिला यूरो के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड। इटली की टीम ने 1997 के बाद पहली बार यूईएफए महिला यूरो 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को क्वार्टर फाइनल में उसने नॉर्वे को 2-1 से हरा दिया। क्रिस्टियाना गिरेली ने 50वें मिनट में वन-टच गोल से इटली को बढ़त दिलाई। हेगरबर्ग ने कुछ मौके चूकने के बाद आखिरकार नॉर्वे को बराबरी दिला दी। उन्होंने 56वें मिनट में नजदीक से मारेन मजेल्डे के शानदार पास को गोलपोस्ट में डालने में कोई गलती नहीं की। एक समय ऐसा लग रहा था कि खेल अतिरिक्त समय तक खिंच सकता है, लेकिन अंतिम समय में गिरेली ने जोरदार हेडर से इटली की बढ़त 2-1 कर दी।
इटली ने इसके बाद विरोधियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
0 टिप्पणियाँ