कौशांबी सेंट्रल पार्क में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 200 पौधों का रोपण



 गाजियाबाद, 10 जुलाई 2025:


“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज कौशांबी सेंट्रल पार्क में पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत लगभग 200 पौधे लगाए गए, जिसमें आम जनता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों सहित कई समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, सुनील गांधी, राकेश जाकेटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, गौरव वर्मा, मनीष जैन, लक्ष्मीकांत चांनना, सतीश बबूता, एसके गोयल, मिढन लाल, पवन सैनी, जयपुरिया समिति अध्यक्ष के एल सचदेवा, एन के खुराना, डीके जैन, सतीश गुप्ता, आलोक जैन, राधा रमन बंसल, मोहन सिंह बिष्ट, बीके वर्मा, कृष्ण डोभाल, सरदार जसपाल सिंह, डॉ वाल्मीकि प्रसाद, नवीन चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


पार्षद कुसुम गोयल ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण की रक्षा ही नहीं करते, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं। इस तरह के आयोजन जनजागरूकता का माध्यम बनते हैं और समाज को हरियाली की ओर प्रेरित करते हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ