उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक प्राइवेट स्कूल में एक छठी क्लास के बच्चे ने 8वीं क्लास के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के अंदर हुई घटना से शिक्षकों और दूसरे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद 8वीं क्लास का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा मोहल्ले में रहने वाले श्याम कुमार झूंसी स्थित दुर्वासा इंटर कालेज में असिस्टेंट क्लर्क हैं. उनका बेटा दक्ष भारतीय धूमनगंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ता है. पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल गया था. करीब 10 बजे लंच के टाइम वह परिसर में सहपाठियों के साथ बातचीत कर रहा था. इसी दौरान छठी क्लास का एक छात्र आया और गाली-गलौज करने लगा.
पीठ पर कई बार किया वार
उन्होंने आगे बताया कि जब बेटे ने विरोध किया तो छठी क्लास के छात्र ने चाकू निकाल लिया और बेटे की पीठ पर कई बार वार किया. ऐसे में बचने के लिए जख्मी हालत में दक्ष चीख-पुकार मचाते हुए प्रिंसिपल के ऑफिस में पहुंचा. तब जाकर उसकी उसकी जान बचाई गई. उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद दक्ष की मां मनीषा देवी ने धूमनगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपित छात्र का कुछ दिन पहले ही स्कूल में एडमिशन हुआ था. वह स्कूल में चाकू लेकर कैसे घुसा. इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल धूमनगंज के इंस्पेक्टर अमरनाथ राय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है. एक प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास के छात्र ने 8वीं क्लास की छात्र पर चाकू से हमला किया है. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0 टिप्पणियाँ