एक लाइन में बदमाश, फिर ICU के गेट पर दनादन फायर; देखें चंदन मिश्रा के मर्डर का CCTV


 

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह पारस हॉस्पिटल में बदमाश चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया गया. चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था. तबीयत बिगड़ने पर इलाज कराने यहां लाया गया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. चंदन की हत्या की CCTV फुटेज भी सामने आई है. ये पूरी CCTV फुटेज लगभग दो मिनट की है.


हालांकि चंदन मिश्रा को सिर्फ 30 सेकेंड में गोलियांं मारी गईं. पुलिस के हाथ लगे इस CCTV फुटेज में साफ रूप से दिख रहा है कि पांच अपराधी आराम से चलते हुए पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में कमरा नंबर 209 के पास पहुंचते हैं. ये सभी आईसीयू के दरवाजे के पास पहुंचने तक बिल्कुल आराम से चलते हुए दिखाई देते हैं.


बक्सर का रहने वाला था चंदन मिश्रा


इसके बाद दरवाजे के पास पहुंचने के साथ ही सभी अपने-अपने हथियार को निकाल लेते हैं. इनमें से एक दरवाजा खोलता है और बाकी अन्य दरवाजे पर से ही चंदन मिश्रा के ऊपर गोलियों की बौछार कर देते हैं. गोली मारने के बाद पांच में से चार बदमाश थोड़ी तेजी दिखाते हुए निकलते हैं. वहीं एक अपराधी आराम से टहलते हुए अस्पताल के बाहर जाता है. मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था.


चंदन मिश्रा का खुद आपराधिक इतिहास


चंदन मिश्रा का खुद आपराधिक इतिहास रहा है. चंदन पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. साल 2011 में इंडस्ट्रियल थाना इलाके में हुई दो चर्चित हत्याओं में चंदन का नाम सामने आया था. इतना ही नहीं, उसने बक्सर के केसरी चूना भंडार के मालिक राजेंद्र केसरी को भी मार दिया था. इस हत्या के मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.


इन हत्याओं के कारण चंदन की गिनती कुख्यात अपराधियों में की जाने लगी थी. अस्पताल में घुसकर उसको गोली मारे जाने की घटना सामने आने के बाद से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ