मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते मिलाजुला मौसम देखा जा सकता है। बीच-बीच में पड़ने वाली बौछारें दिल्ली वालों को राहत दे सकती हैं लेकिन उमस से परेशानी बढ़ने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 25 जुलाई तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बीच-बीच में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें या हल्की बारिश भी देखी जाएगी। हालांकि धूप निकलने से उमस बढ़ेगी जिससे लोग परेशान हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो 20 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। इस दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ