द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बन रहा स्लिप रोड, हजारोंं वाहन चालकों की राह होगी आसान; ये है रूट

 


गुरुग्राम सेक्टर-75-75ए के मेन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की तरफ 200 मीटर लंबी स्लिप रोड के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। उन्हें द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाने में ट्रैफिक जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। ये स्लिप रोड अगले सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगी।

खेड़की दौला टोल बचाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में वाहन सेक्टर-76-77 और सेक्टर-75-75ए के मेन रोड से एसपीआर होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाते हैं। मेन रोड से एसपीआर को जोड़ने के लिए एक स्लिप रोड है, जो करीब 30 मीटर लंबी थी। इस वजह से सेक्टर-75-75ए की मेन रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता था। पिछले दिनों एसपीआर पर यह स्लिप रोड, नीचे से निकल रही बरसाती पानी की निकासी की पाइप लाइन में लीकेज के चलते धंस गई थी। इसमें शराब से भरा ट्रक फंस गया था।

सड़क के धंसने के दौरान जीएमडीए अधिकारियों की नजर सेक्टर-75-75ए की मेन रोड पर वाहनों के दबाव पर पड़ी। इस दौरान पाया गया कि इस सड़क से द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाने वाले वाहन चालकों की संख्या अधिक है। वाहन चालकों की सहूलियत देखते हुए जीएमडीए ने इस सड़क पर करीब 200 मीटर पहले से एक नई स्लिप रोड बनाने की योजना बनाई। दो लेन की इस स्लिप रोड के निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए, ''सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क को एसपीआर से जोड़ने के लिए करीब 200 मीटर लंबी स्लिप रोड का निर्माण किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में इस स्लिप रोड का निर्माण पूरा करने के बाद इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बनने से हजारों वाहन चालकों को लाभ होगा।''




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ