क्या CM रेखा गुप्ता को अपने मंत्री पर भरोसा नहीं है, AAP ने कौन सी फोटो दिखाकर लगाया ऐसा आरोप?

  


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह कुछ अधिकारियों के साथ बैठक करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सोमवार 21 जुलाई को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सामाजिक कल्याण तथा अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की थी। लेकिन इस बैठक में मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ही मौजूद नहीं थे।

ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या CM को अपने मंत्री पर भरोसा नहीं है जो उनकी गैरमौजूदगी में उनके विभाग की बैठक ले रही हैं। या मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह दलित समाज से आते हैं और इसी वजह से CM रेखा गुप्ता जी ने उन्हें उन्हीं के विभाग की बैठक में नहीं बुलाया।

बता दें, आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाती आई है। इस बीच मंगलवार को भी ऐसा आरोप लगाया। पीर्टी ने कहा, बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अभी हाल ही में कमेटियों का चुनाव होना था और इसके लिए नामांकन होने थे लेकिन मेयर राजा इकबाल सिंह ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद कमेटियों में संशोधन किया और बीजेपी ने अपनी दलित विरोधी सोच दिखाते हुए SC कमिटी से 14 सदस्य कम कर दिए।

एमसीडी एलओपी अंकुश नारंग ने कहा, एमसीडी में 42 सीटें एससी समाज के लिए आरक्षित हैं और इसमें से 36 पार्षद आम आदमी पार्टी के थे लेकिन इन्होंने डरा धमकाकर हमारे कुछ पार्षद तोड़ लिए। अब SC कमिटी में इन्होंने 9 पार्षद अपने डाल दिए, 7 ‘आप’ के और IVP और कांग्रेस के साथ मिलकर 2 पार्षद सदस्य बनाये। BJP ने कमिटी का प्रमुख अपना बनाने के लिए कमिटी के सदस्यों की संख्या ही कम कर दी, जिससे वह सत्ता भोग सके।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ