कुछ तो हुआ है पर्दे के पीछे; जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर AAP

 


जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के एक दिन बाद मंगलवार को सियासी माहौल गर्म रहा। कई विपक्षी नेताओं ने जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित कदम पर हैरानी जताई। आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि ऐसा लग रहा है कि जो बताया जा रहा है और जो इस्तीफे की वजह है उसमें फर्क है। कुछ तो पर्दे के पीछे जरूर हुआ है।

AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इतना वरिष्ठ व्यक्ति इस्तीफा दे और पूरी भाजपा इस पर चुप रहे। यही नहीं उनका इस्तीफा भी तुरंत स्वीकार कर लिया जाए। कुछ तो है जो पर्दे के पीछे हुआ है। लगता है भाजपा में सब ठीक नहीं है। भाजपा में अध्यक्ष पद को लेकर भी महीनों से चर्चा चल रही है लेकिन फैसला नहीं हो पाया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सियासी घटनाक्रम के बीच उपराष्ट्रपति का अचानक इस्तीफा हो जाना यकीन करने लायक नहीं है। पता नहीं सच्चाई क्या है, सामने आएगी भी या नहीं। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजा था। इसमें उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ कुछ समय से अस्वस्थ नजर आ रहे थे। हालांकि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान वह काफी एक्टिव नजर आते थे। मार्च में एम्स में भर्ती होने के बाद से जगदीप धनखड़ ने डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली से बाहर की यात्राएं सीमित कर दी थीं। पिछले महीने जून में उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान वह मंच पर बेहोश हो गए थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ