केरल से पांच सप्ताह बाद रवाना हुआ ब्रिटेन का लड़ाकू विमान

 


तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। ब्रिटेन का लड़ाकू विमान एफ-35बी करीब पांच सप्ताह बाद मंगलवार को वापस ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया। तकनीकी खराबी की वजह से विमान केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा था। खराबी दूर करने के लिए विमान को भारतीय वायुसेना के हैंगर में लाया गया था। यहां भारतीय वायुसेना और ब्रिटेन की वायुसेना की टीम ने विमान की गड़बड़ी को दूर किया। ब्रिटिश नौसेना के इस विमान ने सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए उड़ान भरी। ये विमान दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों में से एक है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ डॉलर है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ