विदर्भ को छोड़ फिर कर्नाटक से जुड़ेंगे करुण बेंगलुरु, एजेंसी। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर तीन साल के अंतराल के बाद घरेलू सत्र के लिए कर्नाटक की टीम में वापस लौटेंगे। विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। नायर ने 2024-25 सत्र में विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। विदर्भ के साथ सफल प्रदर्शन ने नायर को आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में भी मदद की थी। हालांकि नायर मौजूदा इंग्लैंड दौरे में पहले तीन टेस्ट मैच में 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन ही बना सके और फॉर्म में लौटने में नाकाम रहे हैं।
33 वर्षीय नायर को कर्नाटक के युवाओं जैसे आर स्मरण, केएल श्रीजीत और केवी अनीश से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालांकि उनकी मौजूदगी सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ कर्नाटक के बल्लेबाजी क्रम को जरूरी अनुभव प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ