पेशावर, एजेंसी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को हुए मोर्टार विस्फोट में दो बच्चों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, दोनों अपने शिक्षक के लिए चाय लेकर मदरसे जा रहे थे। विस्फोट में मरने वालों की उम्र लगभग छह से सात वर्ष थी। इस घटनाक्रम के बाद सख्ते में आई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
0 टिप्पणियाँ