आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस के मुद्दे पर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स फीस वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग को लेकर धक्के खाने को मजबूर हैं. पैरेंट्स को दिल्ली सरकार से सिर्फ मायूसी मिल रही है. सोमवार को फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर पैरेंट्स सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास का क्या हाल कर दिया है, इन पैरेंट्स को देखकर समझा जा सकता है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मालिकों और भाजपा सरकार के बीच मिलीभगत साफ़ है. उन्होंने कहा कि अभिभावक परेशान हैं लेकिन सरकार अभिभावकों हित में कुछ भी नहीं कर रही है.
0 टिप्पणियाँ