राजधानी दिल्ली से क्राइम की अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 ऐसे हैं जिन्होंने भारत में रहने की खातिर जेंडर सर्जरी करवा ली थी और ट्रांसजेंडर बन गए. पुलिस ने बताया- इन लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि, वापस इन्हें बांग्लादेश न भेज दिया जाए. ये इतने शातिर निकले कि बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क करने के लिए प्रतिबंधित IMO ऐप का यूज करते थे. इनके पास से 7 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया-0 नॉर्थ वेस्ट जिले के फॉरेनर सेल ने घेराबंदी करके अशोक विहार में 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह के मुताबिक- अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने की ड्राइव जारी है. इसी कड़ी में एसीपी राजीव के सुपरविजन में इंस्पेक्टर विपिन, SI श्यामबीर और टीम के बाकी सदस्यों को इस अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी के बारे में पता चला. टीम ने घेराबंदी कर लगभग 100 झुग्गियों और 150 गलियों की गहन जांच की.
0 टिप्पणियाँ