दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली हाट INA अग्निकांड में प्रभावित शिल्पकारों के लिए अतिरिक्त राहत की घोषणा की है. बता दें कि 30 अप्रैल 2025 की देर शाम दिल्ली हाट, आईएनए में आग लगने की घटना में 24 स्टॉल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक प्रभावित शिल्पकार को 5 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की गई थी.
कपिल मिश्रा ने बताया कि 5 लाख की अनुग्रह राहत राशि को मंजूरी दी जा चुकी है और कुल एक करोड़ 20 लाख की राशि 24 प्रभावित शिल्पकारों को प्रदान की जाएगी.
0 टिप्पणियाँ