नोएडा: सेक्टर 21 स्थित जेवीसीसी लॉन्स में 19 अप्रैल को जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने विश्व हास्य दिवस मनाया। करीब 500 लोगों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के लाफ्टर एंबेसडर्स, डॉक्टर, सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्य, वंचित बच्चों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने खुलकर हँसी का आनंद लिया और आयोजन की सराहना की।
मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. सग्गू (मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली) थे। कार्यक्रम की शुरुआत हरीश मेहता की कविता से हुई और हास्य योग सत्र का संचालन रिटायर्ड कमोडोर अशोक साहनी ने किया। ग्रेडिएंट लाफ्टर, बॉलीवुड लाफ्टर योग डांस, ग्रैटिट्यूड सॉन्ग पर डांस और डांस मेडली जैसे सत्र विशेष आकर्षण रहे।
इस दौरान विश्व हास्य दिवस 2025 का ब्रोशर भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में मैक्स हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच और वाइज़ फिन सर्व की ओर से मुफ्त वित्तीय सलाह दी गई। क्लब ने 100 से अधिक नए प्रतिभागियों को हास्य योग से जोड़ा, जिससे उनके “हंसी के माध्यम से विश्व शांति” के संकल्प को बल मिला।
0 टिप्पणियाँ