भीमराव अंबेडकर जयंती पर “जश्न-ए-भीमोत्सव” का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे मंत्री असीम अरुण


नोएडा: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा (मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र) के तत्वावधान में “जश्न-ए-भीमोत्सव – एक शाम बाबा साहब के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुस्तकालय का तीसरा वार्षिकोत्सव भी रहा।




इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहब के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके सिद्धांत आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं और हमें उन्हें अपनाते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।




कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र से सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ