बलवा माकड्रिल का आयोजन, पुलिस बल ने सीखी दंगाइयों से निपटने की रणनीति



नोएडा: आगामी त्योहारों और वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनज़र जनपद गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर परेड ग्राउंड में एडिशनल सीपी एलओ शिवहरी मीणा व एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर अजय कुमार के नेतृत्व में बलवा माकड्रिल अभ्यास किया गया।




ड्रिल के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे हैलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, डंडा, शीन गार्ड, नी गार्ड, एल्बो गार्ड, लाउड हैलर आदि का उपयोग व संचालन विस्तार से बताया गया।




बलवा ड्रिल में 9 टीमें बनाकर एलआईयू, सिविल पुलिस, अग्निशमन दल, आंसू गैस पार्टी, लाठी व फायरिंग पार्टी, रिजर्व बल, मेडिकल टीम और वीडियोग्राफी पार्टी की मदद से दंगाइयों को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया गया।




दंगा नियंत्रण योजना के तहत 5.56 इंसास, 7.62 एसएलआर, एके-47, रिवाल्वर, 9 एमएम पिस्टल, ग्लॉक और MP-5 गन जैसे शस्त्रों की हैंडलिंग का भी अभ्यास कराया गया।




इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल की तैयारियों, रणनीति और संयमित बल प्रयोग को मजबूत करना था ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ