रेलवे फाटक के बूम में तकनीकी खामी आने से लगभग सात घंटे बाद आवागमन सुचारू हो सका

 




दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना ,रेलवे फाटक के बूम में तकनीकी खामी आने से राहगीरों समेत वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग सात घंटे बाद खामी दुरस्त होने पर फाटक से आवागमन सुचारू हो सका।फाटक बंद होने दौरान ओवरब्रिज के रास्ते वाहन गुजरते रहे।

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी का एक ओर के बूम में शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तकनीकी खामी आ गई,बताया गया कि बूम के खोलने व बंद करने में लॉक नही होने की समस्या है। बूम की तकनीकी खामी को दुरस्त करने के लिए तकनीकी टीम को सूचना दी गई और फाटक बंद कर दिया गया। फाटक बंद होने से सड़क यातायात बाधित हो गया,मौजूद रेल अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों द्वारा फाटक पार जाने के लिए लोगो से खासकर वाहन चालकों से ओवरब्रिज के रास्ते जाने की अपील की गई। हालांकि इसके बावजूद कुछ बाइक व साइकिल सवार लोग रेल पटरी पार करते दिखाई दिए।

सूचना पर रेल विभाग की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुँचकर बूम की तकनीकी खामी को दुरस्त किया गया और दोपहर लगभग 2:30 बजे फाटक पर सड़क यातायात सुचारू हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ