यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज की छात्रा प्रगति तिवारी ने जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया

 




दैनिक सरोकार !  संवाददाता / इटावा : भरथना ,नगर के मोहल्ला शुक्लागंज में संचालित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज शुक्लागंज भरथना हिन्दी मीडियम की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा प्रगति तिवारी ने 500 में से 480 अंक पाकर 96 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की टॉप 10 सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा अंशु यादव व छात्र तनिश राज ने 500 में से 478 अंक पाकर 95.6 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया एवं  पूरे भरथना तहसील में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 

इसी प्रकार हाईस्कूल की छात्रा श्रेया दीक्षित ने 600 में से 569 अंक पाकर 94.83 प्रतिशत के साथ पूरे भरथना तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार भानु प्रिया ने 600 में से 564 अंक पाकर 94 प्रतिशत के साथ पूरे भरथना तहसील द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रसाद यादव एवं विद्यालय के वाइस चेयरमैन  विनीत यादव एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत ने मेधावी बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को और उनके गुरुजनों कड़ी मेहनत के लिए तहे दिल से बधाई दी और कहा कि नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। 


।इस मौके पर राजेश यादव  ,श्रीशशिकांत, श्याम त्यागी, शशिकांत ,राजीव यादव , आशुतोष फिज़िक्स, अवनीश ,संकल्प ,  आशुतोष मैथ , अभिजीत , राधेश्याम ,सौरभ  ,रमाकांत,  रश्मि सिंह ,  स्नेह लता , रीता,  रितु , पूनम , दिव्या ,उमा व  प्रिया आदि ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ