दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना ,यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में ज्ञान स्थली एकेडमी की छात्रा प्रगति तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया।
नगर के मोहल्ला मंदिर दान सहाय निवासी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार नीटू तिवारी की पुत्री प्रगति तिवारी ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बेटी की सफलता पिता व माँ सुमन तिवारी व दो भाई आदित्य व अंशुल समेत डॉ सतेंद्र यादव ने खुशी व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा प्रगति ने बताया कि वह इंजीनियरिंग सेवा में भविष्य बनाना चाहती है।
0 टिप्पणियाँ