दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना ,
कार रिपेयरिंग दुकान का टट्टर तोड़कर घुसे बदमाश रिपेयरिंग का सामान समेत गोलक से 15 हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए।
नगर के मोहला गिरधारीपुरा निवासी पीड़ित दुकानदार सलमान ने बताया कि उसकी गिरधारीपुरा पुलिया के पास कार रिपेयरिंग की किराए पर दुकान है,बीती शाम को हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला आया था। मंगलवार की रात के दौरान दुकान के एक तरफ लगा लकड़ी का टट्टर तोड़कर अज्ञात बदमाश घुस गए और दुकान में रखे एसी कम्प्रेशर, पांच बैटरी,15 गैस किट,प्रेशर जैक,वैक्यूम मशीन आदि सामान समेत गोलक में रखे 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए। दुकान में घुसे बदमाशो ने आग लगाने का भी प्रयास किया गनीमत यह रही कि आग की चपेट में दुकान में रखे कुछ पुराने की कपड़े ही आए। पीड़ित ने आगे बताया कि दुकान में घुसे बदमाशो ने मकान मालिक के दरवाज़े की बहार से कुंडी लगा दी। सुबह नींद से जगे मकान मालिक ने बाहर से दरवाजा बंद होने पर पड़ोसियो को फ़ोन कर दरवाजे खुलवाए। उन्होंने ही बाहर आने पर दुकान का टट्टर टूटा देखकर मुझे सूचना दी।पीड़ित ने बताया कि घटना में लगभग सवा एक लाख कीमत का सामान चोरी हो गया। घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया
0 टिप्पणियाँ