दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना ,
कैला माता के दर्शन को साइकिल से करौली (राजस्थान) जाने वाले तीर्थयात्री को सभासद समेत मोहल्लावासियों ने मिष्ठान खिलाकर सकुशल वापसी की कामना कर विदाई दी ।
मंगलवार को ब्रजराज नगर निवासी यात्री सप्पू पोरवाल ने बताया कि वह राजस्थान के करौली में स्थित कैला माता धाम साइकिल से जाने का संकल्प लेकर यात्रा प्रारम्भ कर रहे है। राजस्थान में स्थित कैला माता का मंदिर भरथना से लगभग पौने तीन सौ किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने आगे बताया वह हर रोज साइकिल से लगभग 40 से 50 किलोमीटर यात्रा तय करेंगे।
तीर्थ यात्री सप्पू पोरवाल का उनकी पत्नी सुमन देवी आदि परिजनों के अलावा वार्ड सभासद सुशील पोरवाल नानू बाबा,व्यापार मंडल भरथना अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी,संजय दुबे, संतोष पोरवाल, शिवम,माया देवी,सरला देवी,गुड़िया देवी,नित्या,गोपाल मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण कर विदाई दी।
0 टिप्पणियाँ