दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना , क्षेत्र अंतर्गत ऊमरसेन्डा कोठी गांव में गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से निकली आग तीन मजदूर परिवार के घरों में फैल गई जिससे मौजूद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। आग की घटना में राशन,गृहस्थी का सामान समेत कुछ नकदी जल गई।
अग्निपीड़ितों को ग्राम प्रधान राम मिलन यादव व उनके बड़े भाई ने आटा,दाल, तेल,आलू आदि राशन सामिग्री देकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
अग्नि पीड़ित रोशनी पत्नी सोनू ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर के बाहरी हिस्से में रखे छप्पर में गैस चूल्हे पर सब्जी पकाने के लिए बर्तन रखकर बाहर बंधी गाय के पानी पिलाने गई थी,उसी दौरान अचानक गैस चूल्हे से आग की तेज लौ निकली और ऊपर रखे छप्पर में छू गई और देखते ही देखते दोनों ओर रह रहे चचिया सास मरियम बेगम पत्नी वीर मोहम्मद व खुर्शीदा पत्नी इकबाल के घरों के भी छप्पर धू धूकर जल उठे। आग की तेज लपटें देखकर परिजन व आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और पानी मिट्टी आदि से आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पीड़िता रोशनी ने आगे बताया कि आग से घर मे रखा राशन,चारपाई, कूलर आदि गृहस्थी का सामान समेत सात हजार रुपए की नकदी जल गई। चचिया सास के घर का भी राशन समेत गृहस्थी का सामान जल गया। आग बुझाने के दौरान रोशनी के पैर व उसके पुत्र की हाथ की उंगलियां मामूली रूप से झुलस गए।
सूचना पर ग्राम प्रधान राममिलन यादव व उनके बड़े भाई राम नरेश ने अग्नि पीड़ितों ने आटा, दाल, तेल,डालडा आदि राशन सामिग्री प्रदान कर शासकीय मदद दिलाने का भरोसा दिया।
0 टिप्पणियाँ