दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : बीजू जनता दल ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। पहले 9 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी की तरफ से की गई थी, जबकि दूसरी सूची में और 6 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं। इस तरह से बीजद ने 21 लोकसभा सीट में से कुल 15 उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं।
दूसरे चरण में जिन लोगों के नाम की घोषणा की गई है, इसमें संतृप्त मिश्र, राजश्री मलिक, अरूप पटनायक, अच्यूत सामन्त, शर्मिष्ठा सेठी एवं अविनाश सामल का नाम शामिल हैं।
कटक - संतृप्त मिश्र
जगतसिंहपुर - राजश्री मलिक
पुरी - अरूप पटनायक
कंधमाल - अच्यूत सामन्त
जाजपुर - शर्मिष्ठा सेठी
ढेंकानाल - अविनाश सामल
घोषित इन छह उम्मीदवारों में ढेंकानाल से अविनाश सामल एवं कटक से संतृप्त मिश्र पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वहीं अच्युत सामन्त, शर्मिष्ठा सेठी एवं राजश्री मलिक के ऊपर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा किया है। वहीं भुवनेश्वर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले अरुप पटनायक को पार्टी ने इस बार पुरी से उम्मीदवार बनाया है।
0 टिप्पणियाँ