गाजियाबाद में एंबुलेंस की टक्कर से 2 कावड़ियों की मौत, एक की हालत नाजुक

 


दिल्ली मेरठ मार्ग पर शनिवार देर रात गांव कादराबाद के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक बाइक और स्कूटी से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर शनिवार रात को जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे। दोनों ही शनिवार रात करीब करीब 12 बजे के आसपास जब दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गाजियाबाद की ओर से आ रही स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी की जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो पहिया वाहनों पर सवार युवक कई फीट उछल कर काफी दूर जा गिरे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल व मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं।

घायलों का मोदीनगर और मेरठ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस जीवन अस्पताल की है। मौके पर डीसीपी ग्रामीण, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय व थाना प्रभारी नरेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं और स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं।

इस बीच गाजियाबाद जिले में कावड़ यात्रा के लिए किए गए रूट डायवर्जन का असर शनिवार रात देखने को मिला। डायवर्जन के कारण कई मार्गों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को असुविधा हुई। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए जूझते नजर आए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ