चंदन हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से 10 लोग गिरफ्तार


 एसटीएफ ने आनंदपुर और कोलकाता से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को पकड़ा आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी बिहार और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम पटना, मुख्य संवाददाता। सजायाफ्ता कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीमें उनके पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात और शनिवार दिन में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कोलकाता आनंदपुर से दो महिलाओं समेत पांच और आरोपितों को पकड़ लिया। इन्हें आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है।

एक गाड़ी भी एसटीएफ ने पांचों के पास से बरामद की है। वहीं पांच आरोपित शुक्रवार देर रात पकड़े गए थे। ये मुख्य आरोपितों को छिपने में मदद कर रहे थे। शुक्रवार को हुई छापेमारी में सरगना तौसीफ उर्फ बादशाह सफेद रंग की गाड़ी पर सवार होकर भाग निकला था। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता के पास ‘न्यू टाउन इलाके के एक आवासीय परिसर से पांचों आरोपितों को पकड़ा गया था। सीसीटीवी कैमरे में दिखा मुख्य आरोपित : सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में मुख्य आरोपित बादशाह सफेद रंग की गाड़ी से भागते हुये देखा गया। वह एक हाईवे से गुजर रहा था। बाद में गाड़ी को पश्चिम बंगाल के तीन पुलिस थानों आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर के अधिकार क्षेत्र से गुजरते देखा गया। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपितों के मोबाइल और अन्य कागजात को जब्त कर लिए हैं। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि पकड़े गये पांचों ने अपराधियों को छिपने में मदद की थी। तीन मुख्य आरोपितों का इश्तेहार तामील कराया: चंदन हत्याकांड में पुलिस टीम ने तीन मुख्य आरोपितों का इश्तेहार तामील कराया। इसके बाद तीनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। पटना पुलिस की टीम इनकी तलाश करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की मदद करने वालों की पहचान भी कर ली गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ