दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। भाजपा नेता सूद ने केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान की बातें याद दिलाते हुए कहा ये लोग कहते थे, प्लीज हमारी लिमिट बढ़ा दो, प्लीज हमारी लिमिट बढ़ा दो... आखिर कैबिनेट मंत्री सूद ने किस बात को याद दिलाते हुए केजरीवाल पर तंज भी कसा।
आशीष सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम तो विकास करने में लगे हैं मगर जो बेरोजगार नेता आरोप लगा रहे थे, वो भ्रष्टाचार की गंगा में विकसित होकर गए हैं। उनके नेता यहां से भ्रष्टाचार की गंगा में विकसित होकर गए हैं। इसके बाद सूद ने दिल्ली सरकार द्वारा नए फोन खरीदने वाले प्रस्ताव पर भी आप के नेताओं को आड़े हाथ लिया। सूद ने बताया, उनकी (केजरीवाल सरकार) एनटाइटलमेंट पचास हजार रुपये की थी, लेकिन उनके नेता पौने दो-दो लाख और एक लाख नब्बे हजार रुपये तक के मोबाइल मांगकर गए हैं।
आशीष सूद ने तंज कसते हुए कहा- हमारी लिमिट बढ़ा दो, प्लीज हमारी लिमिट बढ़ा दो, प्लीज लिमिट बढ़ा दो। क्योंकि, 'माल ए मुफ़्त दिल ए बे रहम' जो है। आशीष सूद ने केजरीवाल की वेशभूषा पर तंज कसते हुए कहा कि छोटी सी कमीज और रिनॉल्ट का पेन लगाकर कहते हैं कि हम तो अपनी नौकरी छोड़कर आए हैं, त्याग करके आए हैं। भाजपा नेता आशीष सूद ने सवाल करते हुए कहा, ये त्याग किया है इन लोगों ने।
दरअसल दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार के मंत्रियों, उनके सेक्रेटरी समेत तमाम लोगों को बंगला, फोन और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मोबाइल हैंडसेट भी दिलाए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी सामने आने पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। इसी मुद्दे पर जबाव देते हुए आशीष सूद ने आप और केजरीवाल को आड़े हाथ लिया है।
0 टिप्पणियाँ