दिल्ली एनसीआर में मारपीट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 58 का है, जहां तीन लोगों ने कार सवार को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट की वजह रोड रेज बताई जा रही है। गाड़ी में टक्कर लगते ही तीनों युवकों ने कार सवार को गाड़ी से उतारा और फिर बेरहमी से लात-घूसों से उसे बीच सड़क मारते-पीटते रहे। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों युवक कार सवार को गाड़ी से बाहर खींचते हैं और उस पर घूंसे और लातों से ताबड़तोड़ हमला करने लगते हैं। पीड़ित व्यक्ति दर्द से कराहता हुआ सड़क पर पड़ा रहता है। वह अचानक हुए हमले से खुद को संभाल भी नहीं पाता है। इसके बाद सड़क पर मौजूद लोग आकर बीच-बचाव करते हैं और उसे उठाते हैं।
इसके बाद घायल कार सवार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। इसके बाद कार सवार का एक साथी स्थानीय पुलिस थाने में जाकर उसके दोस्त के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।
आपको बताते चलें कि ये कोई एक नई घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आते रहे हैं। बीते महीने नोएडा के सेक्टर-53 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जब एक महिंद्रा थार एसयूवी ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। जांच में सामने आया था कि ये दोनों के बीच पहले से ही सोशल मीडिया पर लड़ाई चल रही थी।
मामला इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया वाली वर्चुअल लड़ाई असली हाथापाई और मारपीट पर आ गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि थार के ड्राइवर ने जानबूझकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई और युवक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि व्यक्ति सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा और खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। घटना के बाद एसयूवी मौके से फरार हो गई।
0 टिप्पणियाँ