दिल्ली विधानसभा के विधायकों को प्रशिक्षण देने रखा गया 3 दिन का खास सेशन, इस बात की दी जाएगी ट्रेनिंग


दिल्ली के विधायकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने व आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल करते हुए उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा उनके लिए खास ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मकसद विधायकों को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के बारे में जानकारी देना है। यह प्रशिक्षण सत्र दिल्ली विधानसभा में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगा। जिसका उद्देश्य आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विधायकों को ई-विधान प्लेटफॉर्म के डिजिटल उपकरणों और कार्यात्मकताओं से परिचित कराना रहेगा।


यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA) के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जो विधायकों को NeVA प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और कार्यात्मकताओं के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इस बारे में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये विशेषज्ञ, विधायकों को व्यावहारिक निर्देश प्रदान करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विधायक आधुनिक विधायी कार्यों के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरणों और वर्कफ़्लो का उपयोग करने में सक्षम हों।


बयान में आगे कहा गया है कि तीन दिनों में सदस्यों को डिजिटल दस्तावेजों तक पहुंच, विधायी कार्यों की वास्तविक समय पर निगरानी, प्रश्नों और प्रस्तावों को प्रस्तुत करने तथा आधुनिक व कुशल विधानसभा कार्य के लिए जरूरी अन्य डिजिटल क्रियाकलापों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इस आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा विकसित किए जा रहे विशेष प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र में विधायकों के लिए व्यावहारिक शिक्षा की सुविधा के लिए लगभग 18 से 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ