बारिश से घंटों जाम में फंसे रहे दिल्लीवाले, सोशल मीडिया पर निकाला पूरा गुस्सा


 

दिल्ली में दो दिन बाद बरसे बादलों ने राहत के साथ आफत भी खूब कराई। एक तरफ दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली तो वहीं, कई जगह पानी जमा होने के चलते जाम का झाम भी झेलना पड़ा। लोगों ने पूरा गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल दिया। बारिश के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया और हाल ही में बनी डामर की कई सड़कों पर गड्ढे हो गए, जिससे यातायात धीमा पड़ गया। आईटीओ से ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-8), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग और नेशनल हाईवे-9 पर कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा।

शहर में पानी निकालने में काफी दिक्कत हुई। महरौली-बदरपुर का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां दोपहर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और वाहन चालकों को एक घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा। घंटों जाम में फंसे होने के चलते लोगों का सब्र जवाब दे गया और X पर अपनी खीझ निकाली।

एक यात्री ने कहा, "मैं सुबह 8 बजे दिल्ली से गुरुग्राम के लिए निकला, हवाई अड्डे के पास घंटों फंसा रहा। भयानक जाम था। दो घंटे में सिर्फ 18 किमी ही चल पाया।" एक अन्य 'एक्स' यूजर ने लिखा कि मुझे गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर 30 किमी का सफर तय करने में 2 घंटे लगाए। फुटपाथ गायब हैं और शहर में बहुत भीड़ है। नांगलोई से नजफगढ़ की ओर यातायात थम गया था।

एक और यात्री ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद सड़क पर सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता पार करने में उन्हें 30 मिनट से ज्यादा का समय लग गया। दक्षिण दिल्ली के कई हिस्से, जिनमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आश्रम इलाके की ओर जाने वाली सड़कें शामिल थीं, जाम से भरी हुई थीं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को समय पर अलर्ट जारी न करने या स्थिति को संभालने के लिए कर्मियों को तैनात न करने का आरोप लगाया। एक यात्री ने टिप्पणी की, "दिल्ली पुलिस या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक भी सिपाही हमें गाइड करने के लिए मौजूद नहीं है। महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जलभराव के कारण कई लोग घंटों सड़क पर फंसे रहे।"



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ