झूठे वादे और धोखे का गजब डर.. शादी करने से पहले मंगेतर की खूब जासूसी करा रहे लोग



शादी से पहले अब युवा केवल भावनाओं पर भरोसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्राइवेट जासूसों के जरिए मंगेतर की पृष्ठभूमि की जांच भी करा रहे हैं। प्रेम संबंधों के चलते वैवाहिक जीवन में पैदा हो रहे विवाद और तलाक के बढ़ते मामलों की वजह से यह चलन तेजी से बढ़ा है। दिल्ली में प्री और पोस्ट वेडिंग इंवेस्टिगेशन के मामले बीते एक साल में तकरीबन 40 फीसदी बढ़े हैं।


प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में शादियों के लिए रिश्ते पारंपरिक तरीकों की बजाय ऑनलाइन प्लेटफार्म से करने का चलन बढ़ा है। ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने वाले रिश्तों में लोग धोखा खा रहे हैं। वर या वधू पक्ष की ओर से बताई गई जानकारियां गलत साबित होने के बाद शादी के बंधन टूट रहे हैं। उनका कहना है कि कई मामलों में शादी के बाद युवक या युवती के प्रेम संबंध उजागर हो रहे हैं और इसकी वजह से हत्याएं तक हो चुकी हैं। ऐसे में अब युवा कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते।


तलाकशुदा निकला युवक


रोहिणी के एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता हैदराबाद में नौकरी करने वाले युवक से तय किया। परिजन ने एजेंसी से कराई तो पता चला युवक तलाकशुदा है और दूसरी शादी करना चाहता है। सच सामने आने के बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया।


वहीं शाहदरा की रहने वाली युवती की सगाई छह महीने पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। युवती ने डिटेक्टिव से मंगेतर की जांच कराई, तो पता चला कि युवक एक युवती के साथ लिव-इन में था। इसके बाद युवती ने रिश्ता तोड़ दिया।


रोजाना दो-तीन केस आ रहे


नेहरू प्लेस स्थित प्राइवेट जांच एजेंसी के सीईओ संजीव कुमार ने बताया कि प्री-वेडिंग इंवेस्टिगेशन के रोज दो से तीन केस आ रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ