दिल्ली में कोरोना के 44 नए केस मिले, दो बुजुर्ग मरीजों की मौत


राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मृतक की उम्र 73 साल और दूसरे 76 साल बताई गई हैं। इसके अलावा कोरोना के 44 नए केस भी सामने आए हैं। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 267 रह गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हुई दोनों मौत के मामलों में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीजों को अन्य गंभीर बीमारी भी थी। वो अपनी अन्य बीमारियों के इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले कोरोना संक्रमित 29 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई थी। वह भी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।


दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित 21 लोगों की मौत


दिल्ली में इस साल 01 जनवरी से अब तक कोरोना संक्रमित 21 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हो गई है। बीते 24 घंटे में 44 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 59 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण इस वर्ष की शुरुआत से इसके मामले सामने आने लगे थे और 22 मई को सिर्फ 257 मामले सक्रिय थे, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि देखी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गए एनबी.1.8.1 सब-वेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है।


स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ