दिल्ली में बुलडोजर एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों के साथ जंतर-मंतर पर जनसभा की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को भाई-बहन बताते हुए मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया. अब केजरीवाल के वार पर पलटवार करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा बयान है जिस पर हंसी आती है. नेशनल लेवल पर अगर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का कोई विरोध कोई कर रहा है तो कांग्रेस है.
देवेंद्र यादव ने कहा, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष खरगे और पूरी पार्टी बीजेपी की नीतियों का कर रही है. हमने देखा कि जिस तरीके से संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी उसमें बीजेपी की मदद करती जरूर नजर आई. चाहे हरियाणा के चुनाव हो या आगामी बिहार के चुनाव. यह जरूर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का जो एजेंडा था, आम आदमी पार्टी उसी को आगे बढ़ा रही है.
0 टिप्पणियाँ