बीजेपी के एजेंडे पर चलती है आम आदमी पार्टी… अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार



दिल्ली में बुलडोजर एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों के साथ जंतर-मंतर पर जनसभा की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को भाई-बहन बताते हुए मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया. अब केजरीवाल के वार पर पलटवार करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा बयान है जिस पर हंसी आती है. नेशनल लेवल पर अगर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का कोई विरोध कोई कर रहा है तो कांग्रेस है.


देवेंद्र यादव ने कहा, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष खरगे और पूरी पार्टी बीजेपी की नीतियों का कर रही है. हमने देखा कि जिस तरीके से संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी उसमें बीजेपी की मदद करती जरूर नजर आई. चाहे हरियाणा के चुनाव हो या आगामी बिहार के चुनाव. यह जरूर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का जो एजेंडा था, आम आदमी पार्टी उसी को आगे बढ़ा रही है.


11 साल सरकार में थे तो गरीबों के लिए क्या किया?


देवेंद्र यादव ने कहा, केजरीवाल जब 11 साल सरकार में थे तो गरीबों के लिए क्या किया? हमने 45000 मकान बनाकर तैयार कर दिए. आपकी जिम्मेदारी सिर्फ इतनी थी कि उनकी चाबी हकदार गरीब लोगों को पकड़ा देते. आपने 11 साल निकाल दिए लेकिन एक भी आदमी को चाबी देने की कोशिश नहीं की. नई पॉलिसी तो भूल ही जाइए, बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके सत्येंद्र जैन कहते हैं कि हम जहां झुग्गी वहीं मकान पॉलिसी को लागू नहीं कर सकते. जबकि कांग्रेस ने फ्लैट बनाए.


उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने देरी करते-करते चुनाव में वोट हासिल करने के लिए चाबियां दीं. वो लोग आज भी परेशान हैं. उनके यहां बिजली नहीं आती. उनकी लिफ्ट काम नहीं करती. वहां कोई कूड़ा उठाने वाला नहीं आता. भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है, गरीब को हटाओ गरीबी नहीं. कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी उसी में सहायक के रूप में काम कर रही है.


आप तो मुख्यमंत्री थे, क्या किसी साइट पर गए?


आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर राहुल गांधी जो खुद को गरीबों का मसीहा बताते हैं, वो कहां है? इस पर देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी के सिपाही बनकर हम और पूरी कांग्रेस मदद के लिए वहां थी. मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल आप तो दिल्ली के मुख्यमंत्री थे. क्या आप किसी भी साइट पर गए, जहां पर बुलडोजर चल रहा था. क्या आपके पास इतना समय था कि वजीरपुर चले जाते, आप कालकाजी चले जाते, भूमिहीन कैंप चले जाते, मद्रासी कैंप चले जाते, क्या आप कहीं गए?


देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल को इल्जाम लगाना आता है अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं. आप बातें कर सकते हैं. चुनाव से पहले आपने एक सर्वे करवाकर कह दिया, लोगों को सर्टिफिकेट दे दिए कि जहां झुग्गी वहीं मकान आप देंगे. आपने तो 45000 मकान जो कांग्रेस ने राजीव रत्न आवास योजना के तहत बनाए थे, उनकी चाबी तक नहीं दी. नई स्कीम या नए फ्लैट बनाने की स्कीम की तो आपसे उम्मीद ही क्या करें?


केजरीवाल चाहते हैं कि वोट का डिवीजन हो


अरविंद केजरीवाल ने मंच से लोगों को शपथ दिलाई कि वो जीवन में कभी भी भाजपा और कांग्रेस को वोट ना करें, इस पर देवेंद्र यादव ने कहा, मैं फिर से कह रहा हूं उनका एजेंडा क्या है? वो चाहते हैं कि वोट का डिवीजन हो. भारतीय जनता पार्टी के हाथ में खेलते हुए कांग्रेस का जो वोटर है, उसका डिवीजन करने पर तुले हुए हैं. ये सारा खेल अब बिहार के लिए हो रहा है.


आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से कथित तौर पर झुग्गी वालों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहने पर माफी मांगने का की मांग की है, इस पर देवेंद्र यादव ने कहा कि सिरसा बचकानी बातें हो पहले भी करते रहे हैं. देश के विभिन्न कोनों से लोग दिल्ली में आकर बसते हैं. लोग बड़ी उम्मीद से यहां आते हैं कि उनको रहने को मिलता था. उनको रोजी-रोटी मिलती थी. मगर, पिछले 11 साल और भाजपा सरकार के 4 महीने में कहीं ना कहीं वो लोग इनसिक्योर फील कर रहे हैं. उनको माफी मांगनी चाहिए. कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ