भरथना/इटावा, 28 अप्रैल 2025: कस्बा के बालूगंज स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सभासद सुशील कुमार पोरवाल नानू ने की।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर प्रीती यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना और बाल विवाह निषेध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा एवं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत पिता की मृत्यु पर बच्चों को ढाई-ढाई हजार रुपये तथा माता-पिता दोनों की मृत्यु पर चार-चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्या निम्मी यादव, सहायक अध्यापिकाएं नीलम सक्सेना, कुसुम कुमारी, अंजू देवी के साथ अभिभावक रानी देवी, आशा देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ