World Malayalee Council ने जंतर-मंतर पर पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि


दैनिक सरोकार !  निशांत शर्मा _ 


नई दिल्ली: वर्ल्ड मलयाली काउंसिल इंडिया रीजन ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा 26 अप्रैल को शाम 5 बजे नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित की गई। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से वर्ल्ड मलयाली काउंसिल के सदस्य, विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के मलयाली संगठनों के सदस्य इस आयोजन में शामिल हुए।




कार्यक्रम का नेतृत्व वर्ल्ड मलयाली काउंसिल इंडिया रीजन के अध्यक्ष डॉमिनिक जोसेफ ने किया। उनके साथ हरियाणा प्रांत अध्यक्ष सशी धरन, उत्तर प्रदेश प्रांत अध्यक्ष मुरलीधरन पिल्लै, उत्तर दिल्ली अध्यक्ष हरिंद्र दास, पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष डॉ. पॉल जॉर्ज गिरि, पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष एडवोकेट एलेक्स जोसेफ और दक्षिणी दिल्ली अध्यक्ष डॉ. एल्बर्ट अब्राहम भी उपस्थित रहे।




समारोह का उद्घाटन करते हुए इंडिया रीजन के अध्यक्ष डॉमिनिक जोसेफ ने आश्वासन दिया कि वर्ल्ड मलयाली काउंसिल भारत से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रहेगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ