झाझा के दिघरा में बनेगा त्रिजटा अघोरी जी का पहला मंदिर, केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर निर्माण

अघोर सम्राट त्रिजटा अघोरी जी का पहला मंदिर बनेगा झाझा के दिघरा में




दिघरा, झाझा (जमुई), बिहार: अघोर परंपरा के महान संत, सिद्धाश्रमवासी श्री श्री 1008 परमहंस त्रिजटा अघोरी जी महाराज का विश्व का पहला मंदिर अब बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत दिघरा गांव में बनने जा रहा है। यह मंदिर पवित्र केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर निर्मित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा भी तय हो चुकी है।




त्रिजटा अघोरी जी को अघोर परंपरा में अद्वितीय स्थान प्राप्त है और उनके अनुयायी देश-विदेश में फैले हुए हैं। मंदिर निर्माण का उद्देश्य उनके आध्यात्मिक योगदान को स्थायी स्मारक में बदलना और अघोर सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना है। मंदिर निर्माण स्थल पर भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।




स्थानीय ग्रामीणों और अनुयायियों में इस मंदिर को लेकर गहरी आस्था और उत्साह है। माना जा रहा है कि यह मंदिर क्षेत्र को न केवल धार्मिक पहचान देगा बल्कि आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ