सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर स्वच्छता व समानता का संदेश दिया
नोएडा के सेक्टर-37 स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर द्वारा श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर हुए इस आयोजन में जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पार्क की सफाई कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि “हर पसीना संविधान को मजबूत करने की शपथ है।” युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने इसे स्वच्छ, सशक्त और एकजुट भारत की दिशा में एक कदम बताया। वहीं किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि “जैसे खेत मेहनत से लहलहाते हैं, वैसे ही समाज सेवा से समाज खिलता है।”
कार्यक्रम में जिला महासचिव कैलाश शर्मा, संगठन मंत्री प्रशांत रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी ने इस पहल को एक शुरुआत बताते हुए हर मोहल्ले में स्वच्छता और सेवा की अलख जगाने का संकल्प दो
हराया।
0 टिप्पणियाँ